लखनऊ, 5 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को.लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ रन चेज के दौरान मुंबई इंडियंस ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया. टीम ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया, जो उस समय 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे.
यह घटना मैच के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हुई, जब शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे और मुंबई को जीत के लिए 7 गेंदों में 24 रन की जरूरत थी. तिलक की जगह मिशेल सैंटनर को क्रीज पर भेजा गया. हालांकि, मुंबई यह मुकाबला नहीं जीत सकी और आवेश खान ने आखिरी ओवर में 22 रन बचा लिए.
मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ये साफ था कि हमें बड़े शॉट्स की जरूरत थी और तिलक उस दिन लय में नहीं थे. क्रिकेट में ऐसा दिन आता है जब आप पूरी कोशिश करते हैं लेकिन चीजें आपके पक्ष में नहीं जातीं. हमारा फैसला खुद बयां कर रहा है कि हमने ऐसा क्यों किया.
आईपीएल में यह चौथी बार है जब कोई बल्लेबाज़ रिटायर्ड आउट हुआ हो. इससे पहले 2022 में राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई में यह कदम उठाया था.
2023 में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धर्मशाला में अथर्व ताइड़े को रिटायर्ड आउट किया था, वहीं गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ साई सुदर्शन को वापस बुलाया था.
मुंबई इंडियंस का यह फैसला चर्चा में है, और क्रिकेट जगत में इसकी रणनीति को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
—————
दुबे
You may also like
यूपी में बिजली बिल भुगतान करने पर बंपर छूट ⁃⁃
बुलबुला फटने वाला है... भारत पर मंडरा रहा यह 'महासंकट' कैसा? डराने वाली रिपोर्ट
विकेट के पीछे से अपना कमाल दिखाने के लिए बेकरार हैं संजू सैमसन, मैच से पहले किया खास अभ्यास
मुगल हरम में हिंदू रानियों को तोहफे में क्या देते थे बादशाह, आमेर से बुलवाते थे लोग और फिर…?, ⁃⁃
दुबई में ठिकाना, शारजाह में फ्लैट - जानें टोनी कैसे चला रहा था बिश्नोई गैंग का कंट्रोल रूम