Next Story
Newszop

कमार जनजाति के लोगों को आजीविका उन्नयन गतिविधियों से जोड़ा जाएं : राम विचार नेताम

Send Push

image

-सामुदायिक भवन, देवगुड़ी निर्माण, प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की

धमतरी, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के कृषि एवं आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री राम विचार नेताम शनिवार को धमतरी जिले के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नगरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा आश्रित ग्राम मसानडबरा का दौरा कर विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय के लिए बनाई जा रही छत्तीसगढ़ की पहली जनमन आवास कालोनी का निरीक्षण किया। इस कालोनी के निर्माण में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा का बड़ा योगदान है।

निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने ग्रामीणों के बीच बैठकर शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभान्वितों की संतृप्ति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कमार जनजाति के लोगों को आजीविका उन्नयन गतिविधियों से जोड़ा जाएं। जिससे वे मुख्य धारा में आकर आर्थिक रूप से सक्षम बन सकें। कमारों के आजीविका के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर मंत्री नेताम ने कमार समुदायिक भवन, देवगुड़ी निर्माण एवं मसानडबरा में कमार जनजाति के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश की विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई जनमन आवास योजना एक महत्वपूर्ण पहल है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पिंकी शिवराज शाह, जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष महेश गोटा, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, नगर पंचायत नगरी अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विमल साहू, जनपद पंचायत नगरी के सीईओ रोहित बोर्झा, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, कमल डागा, रवि दुबे, मोहन नाहटा, अकबर कश्यप, सुलोचना साहू, सांकरा सरपंच नागेंद्र बोर्झा सहित अधिकारी – कर्मचारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now