– उज्जैन में यंग थिंकर्स कॉन्फ्लूएंस शुरू, Chief Minister बोले- प्राचीन संस्कृति के अच्छे कामों से युवा लें प्रेरणा
भोपाल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज की युवाशक्ति इस राष्ट्र को ऐसे स्थान पर ले जाकर खड़ा करेगी, जिससे भारत विश्वगुरु बनकर रहेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज युवाओं के सबसे बडे प्रेरणा स्त्रोत है. उनसे प्रेरणा लेकर युवा एक नई सोच के साथ आगे बढ रहा है. देश के अनेक युवाओं ने हमारे देश का नाम गौरवान्वित किया हैं. हमारे युवाओं में दृढ इच्छाशक्ति की कमी नही हैं. प्राचीन संस्कृति में बहुत अच्छे काम हुए हैं. युवाओं को इससे प्रेरणा लेना चाहिए. युवा देश का नाम दुनिया में आगे बढ़ाते रहे.
Chief Minister डॉ यादव शुक्रवार को उज्जैन के अवंतिका विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय यूंथ थिंकर्स कॉन्फ्लूएंस कार्यशाला के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युवा किसी देश की वह शक्ति होता है जो उसके इतिहास को लिखने के लिए सबसे आगे खड़ा होता है. भारत के इतिहास में अंग्रेजों के काल में खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगतसिंह,सुभाषचंद्र बोस जैसे देशभक्त क्रांतिकारियों ने देश में जो हलचल पैदा की उससे देश के इतिहास में स्वर्णिम काल स्थापित हुआ है. हमारे प्राचीन काल में सम्राट विक्रमादित्य चंद्रगुप्त मौर्य, समुद्र गुप्त जैसे अनेक योद्धाओं ने देश के बाहरी आक्रमणों से देश की रक्षा की.
Chief Minister ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी की गई र्स्टाटअप पालिसी भी इसी का एक बेहतरीन उदाहरण है. हमारे प्रधानमंत्री भी युवाओं की तरह आज लगातार नवाचार कर रहे है. प्राचीन समय से भारत का इतिहास युवाओं का इतिहास रहा है जिसमें वह अपने पूर्वजों के अनुभवों का लाभ लेकर नई सोच के साथ इतिहास को गढते है और देश को आगे बढ़ाते है साथ ही राष्ट्र गौरव का गौरव भी बढ़ाते है.
Chief Minister डॉ. यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आइआरएस की Examination उत्तीर्ण कर देश का नाम गौरांवित किया. उन्होंने आइआरएस जैसी नौकरी को त्यागकर देश की आजादी में बढ़ चढकर हिस्सा लिया था.
राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मालवा अंचल पर भी फिल्म का निर्माण किया जा सकता है. इस बात पर Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि उज्जयिनी के सम्राट राजा विक्रमादित्य, राजा भोज पर फिल्में बनाई जा सकती है. कार्यक्रम के प्रारंभ में आशुतोष सिंह ठाकुर ने स्वागत भाषण देते हुए कॉन्फ्लूएंस के कार्यक्रम की जानकारी दी.
Chief Minister डॉ. यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. Chief Minister डॉ. यादव ने द ब्लड रिपब्लिक आफ बंगाल, फ्रेक्टल मंडला-ए हिस्ट्री आफ एन्शियंट इंडिया, संस्कृति सिन्थेसिस, फ्राम गॉड्स टू द गाड, स्वयंबोधा एंड शत्रुबोधा एवं बच्चे आपके संस्कार किसके? नाम की पुस्तकों का विमोचन किया. उन्होंने नवीन आकृति भवन का लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में दीपक शर्मा, अवंतिका विश्वविद्यालय के कुलगुरु नितिन राणे आदि उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
BNSS नोटिस पर भड़के ओवैसी, बोले - 'मैं ही अकेला मर्द हूं...दूसरी पार्टियों को क्यों नहीं भेजा'
जब गरीब बुढ़िया की मौत के बाद पढ़ी` गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
Hanuman Beniwal ने अब किसानों को लेकर सीएम भजनलाल से कर डाली है ये मांग, इसे बताया निंदनीय
Royal Enfield Hunter 350 और Triumph Speed 400 में कौन सी बाइक है सस्ती? मिनटों में दूर करें कन्फ्यूजन
तीन दिवसीय मप्र ट्रैवल मार्ट का शुभारंभ आज, केंद्रीय मंत्री शेखावत होंगे शामिल