पूर्वी चंपारण, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर शनिवार कचहरी चौक स्थित अटल स्मृति पार्क में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सांसद सिंह ने कहा कि अटल जी व्यक्तित्व भारत की सर्वांगीण प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करता रहेगा। अटल बिहारी वाजपेयी 16 से 31 मार्च 1996 और फिर 19 मार्च 1998 से 13 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।
वाजपेयी जी जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता थे। इंदिरा गांधी के बाद लगातार तीन बार अपने नेतृत्व में पार्टी को जीत दिलाने वाले इकलौते प्रधानमंत्री का गौरव भी उन्हीं के नाम है। मार्च 2015 में उन्हें भारत रत्न प्रदान किया गया। 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन राज, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद,मीडिया सेल के गुलरेज शहजाद सहित बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
Jharkhand News : कतरास के जेनरल स्टोर में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर खाक
बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के संघर्ष को बताया प्रेरणा
ट्रंप ने जताई पुतिन और जेलेंस्की के साथ जल्द से जल्द त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने की इच्छा
बार्सिलोना ने मैलोर्का पर जीत के साथ की 'ला लीगा' की शुरुआत
एनसीआरडीसी सहित 10 राज्यों ने जुलाई में उपभोक्ता मामलों में 100 प्रतिशत से अधिक की निपटान दर की दर्ज