भागलपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और उन्हें उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना आज शुरू हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में इसका शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर किया गया, जिससे सभी जिले की जीविका दीदियां जुड़ीं। भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी लाइव प्रसारण किया गया। जिले की जीविका दीदियों ने लाइव प्रसारण देखा।
इस अवसर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चैधरी, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी जतिन कुमार, डीआरडीए के निदेशक और जीविका के डीपीएम उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित जीविका दीदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं जो जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं, वे अपने-अपने समूह एवं ग्राम संगठन के माध्यम से आज से लेकर अगले दो दिनों तक अपना आवेदन प्रपत्र भरेंगे। इसके लिए जीविका के सभी ग्राम संगठनों में आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल निःशुल्क आवेदन होगा। जीविका ग्राम संगठन स्तर पर ही
आवेदन प्रपत्र उपलब्ध रहेगा, जो कि एक समूह की सभी सदस्यों के लिए एक प्रपत्र होगा। इस योजना के बारे में यदि कोई भ्रमित करने का प्रयास करे तो ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि ग्राम संगठन स्तर पर टीम का गठन किया गया है, जिससे समूह की महिलाओं को आवेदन प्रपत्र भरने में दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रपत्र के साथ आधार का फोटो प्रति और बैंक खाते का पासबुक की फोटो प्रति देना होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार का नया अवसर मिलेगा और जिले की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने जीविका दीदियों से कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत पहली किश्त के रूप में प्राप्त होने वाली 10,000 रुपए की सहायता राशि से अपने लिए किसी न किसी स्वरोजगार की शुरूआत जरूर करें। छह माह के मूल्यांकन के उपरांत उन्हें अतिरिक्त सहायता राशि दी जा सकती है। जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को योजना का लाभ मिलेगा। लाभार्थी महिला को 10,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। महिलाओं को आवेदन प्रपत्र भरने के लिए ग्राम संगठन स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से संबंधित जागरूकता रथ को रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि 250 जागरूकता रथ के माध्यम से जीविका को जागरूक किया जाना है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी या नहीं, कंपनियां AI से चेक कर रहीं आपकी CV, जान लें इसमें क्या देखा जाता है
रोज की ये आदतें बिगाड़ रही आपकी सेहत` समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा
मजेदार जोक्स: भाई शादी कैसी चीज़ है?
Utility News: आप भी अपने पार्टनर को जोड़ सकते हैं इस योजना में, मिलेगी हर महीने 5 हजार तक पेंशन
सीट शेयरिंग का फॉर्मूला एक-दो दिनों में निकल जाएगा: दिलीप जायसवाल