कुल्लू, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर में बुधवार को कोर्ट परिसर उस समय दहशत के माहौल में आ गया जब एक मेल के माध्यम से बम धमाके की धमकी मिलने की सूचना सामने आई। धमकी के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसा, सेशन कोर्ट, अतिरिक्त सेशन कोर्ट और सीजीएम कोर्ट को एक अज्ञात मेल प्राप्त हुआ जिसमें कुल्लू कोर्ट परिसर को बम धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामला गंभीर और संवेदनशील होने के चलते इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई की।
एसएचओ निर्मल सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने वकीलों, कर्मचारियों और उपस्थित आमजन को तत्काल कोर्ट परिसर से बाहर निकालकर संपूर्ण परिसर को खाली करवा दिया।
इसके बाद बम निरोधक दस्ते (बम स्क्वाड) को मौके पर बुलाया गया और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई। बम स्क्वाड ने आधुनिक उपकरणों की मदद से पूरे क्षेत्र की सघन जांच की, हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है।
घटना के बाद आम लोगों सहित वकीलों और न्यायिक कर्मचारियों ने ऐसे कृत्य को अंजाम देने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि धमकी की ईमेल आईडी और स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की सहायता ली जा रही है और जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
सैलानियों से गुलजार हो रही सरोवर नगरी नैनीताल, ठंडी फिजाओं का लुफ्त उठा रहे पर्यटक
ली छ्यांग ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मुलाकात की
2019 से 2025 के बीच जनता की 1.15 करोड़ से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया : केंद्र
एससीओ के सदस्य देशों के संस्कृति मंत्रियों की 22वीं मुलाकात
जयपुर में बहाई समुदाय ने दिव्यात्मा बाब का शहीदी दिवस मनाया