फिरोजाबाद, 12 मई . थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर से एक मासूम बालक की मौत हो गई. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है.
थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव जेबड़ा निवासी सर्वेश का पुत्र मोहित उर्फ किट्टू (4) सोमवार को गांव में ही स्थित परचून की दुकान से टॉफी लेने के लिए गया था. वह सामान लेकर घर वापस आ रहा था. तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने बालक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बालक मौके पर ही गश खाकर गिर गया. हादसा होते ही चालक मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया. जानकारी पर परिजन मौके पर आ गए और बालक को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बालक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है.
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मोटरसाइकिल को थाने भेज दिया है. नंबर के आधार पर चालक की जानकारी की जा रही है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
/ कौशल राठौड़
You may also like
अदरक: गले और छाती के रोगों के लिए एक प्राकृतिक उपचार
Met Gala 2025: बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा जलवा, दिलजीत बने सबसे पसंदीदा
21 साल बाद राहु का मिथुन राशि में प्रवेश, इन राशियों की होगी बल्ले बल्ले बन जायेंगे रंक से राजा
Aaj Ka Panchang 13 May 2025 : आज ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
बॉलीवुड की 5 बड़ी खबरें: अनुष्का शर्मा का भावुक संदेश और इब्राहीम का अनुभव