लखनऊ, 13 अप्रैल . समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि सत्ता पक्ष से पैसा लेकर डीपफ़ेक माध्यम से
झूठे प्रचार का अपराध करने वालों की सूची जब से सरेआम हुई है, तब से डर के मारे इनके संचालक और उनके कर्मचारी भूमिगत हो गये हैं. अगर सत्ता की मिलीभगत न होती तो अब तक डीपफ़ेक वाले डीपजेल में होते.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अब ग़ैरक़ानूनी काम करने वाली ये गुनाहगारी कंपनियां जेल जाने के डर से बचने लिए अपना नाम बदलने के चक्कर में सत्ताधारियों के चक्कर काट रही हैं. वैसे जिन्होंने पैसे देकर ये काम करवाया है या कहिए कि ऐसी लालची कंपनियों को फंसाया है, वो तो स्वयं ही नाम बदलने के एक्सपर्ट हैं. ये कंपनियां फिर से उन्हीं की शरण में जाएं.
अखिलेश ने कहा कि वैसे सूची ज़ाहिर होने के बाद इन्हें कोई बचाएगा नहीं. इनके संचालकों और कर्मचारियों पर अगर सरकार की नहीं, तो जनाक्रोश और अपनी अंतरात्मा के ईमान की गाज तो गिरेगी ही. भाजपा इन्हें दूर से बांस से भी नहीं छूएगी क्योंकि काम निकल जाने के बाद ये अपनों को नहीं पहचानते हैं तो फिर पैसों की लालची ऐसी कंपनियों को देखकर तो आंख क्या पूरा मुंह मोड़ लेंगे.
सपा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर कहा कि बेईमान कंपनियों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अब उनके कर्मचारी अपने को बचाने के लिए इस्तीफ़े भी देंगे, उनके खाते भी सीज़ होंगे और उनके पढ़े-लिखे संचालक जेल में शर्म से सिर झुकाए अपना जीवन गुज़ारेंगे. उनके बच्चे, परिवार और समाज वाले लोग उनसे पूछेंगे कि ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि इतनी प्रतिभा के बाद भी वो अवैधानिक काम कर रहे थे. वो तो एक शर्मसार जीवन बिताएंगे ही, अपनों को भी पूरी ज़िंदगी के लिए शर्मसार जीवन बिताने के लिए मजबूर कर देंगे.
वैसे तो इस महाखुलासे के बाद वो पढ़े-लिखे भी बहुत शर्मिंदा होंगे, जो भाजपा के प्रचारित झूठ को सच मानकर, विपक्ष को बदनाम करने और ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया पर बिना जांच-परख के फ़ारवर्ड करने की साज़िश में अपने भोलेपन की वजह से शिकार हुए हैं. भाजपा लोगों के भोलेपन का इस्तेमाल करने में शातिराना उस्तादी रखती है. आशा है ऐसी जनता अपने अपराधबोध से उबरने के लिए आगे से भाजपा की ऐसी किसी साज़िश का हिस्सा नहीं बनेगी, क्योंकि क़ानूनन गुनाहगार तो वो भी है जो किसी को बदनाम करने की बदनीयत से प्रचारित किसी सूचना या समाचार को आगे प्रसारित करता है. भाजपा ने अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए जानबूझकर जिस भोली-भाली जनता को अपराधी-सा बना दिया है, अब वही जनता भाजपा को हराकर, हटाकर सबक सिखाएगी. भाजपा ने अपने ही समर्थकों के साथ सिर्फ़ विश्वासघात ही नहीं, बल्कि धोखाधड़ी भी करी है और अपनी चार सौ बीसी से क़ानूनी रूप से उन्हें अपने झूठे प्रचार का हिस्सा बनाकर एक अपराध में संलिप्त भी कर दिया है. भाजपा से दूरी ही उनको बचा सकती है.
अखिलेश ने कहा कि न्यायालय से मांग करते है कि ‘डीपफ़ेक’ खुलासे का स्वतः संज्ञान लेकर, ऐसा अवैधानिक काम करवाने वाले राजनीतिक दल, अधिकारियों और ऐसा ग़ैरक़ानूनी काम करने वाली कंपनियों के मालिकों-संचालकों के ख़िलाफ जांच और दंड की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
बीजेडी में वक्फ कानून पर विवाद, रणेंद्र प्रताप स्वैन ने नवीन पटनायक को लिखा पत्र
'इंडिया' ब्लॉक संविधान को रखता है जेब में, एनडीए दिल में : सुधांशु त्रिवेदी
उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर रोटी बेचने का मामला, दो गिरफ्तार
सैफ अली खान पर चाकू से हमले के आरोपी की गिरफ्तारी और चौंकाने वाले खुलासे
कुमुदिनी लाखिया: कथक को नई लय देने वाली मशहूर नृत्यांगना