Top News
Next Story
Newszop

व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य

Send Push

image

image

कोकराझार (असम), 08 नवम्बर . राज्य के सभी जिलों में व्रतियों ने आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया और सौभाग्य की कामना की. कोकराझार शहर के विभिन्न जलाशयों में देर तक खड़े रहकर व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को बीते कल अर्ध्य दिया. दोपहर के बाद से ही शहर के विभिन्न घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. नये-नये परिधान में भक्तगण अपने हाथों में फल-फूल से भरा दौरा लेकर घाट पर पहुंचते नजर आये.

कोकराझार जिले के गौरांग घाट, फकीराग्राम के शिव मंदिर घाट और जिले के सभी छठ घाटों को भव्य रूप से सजाया गया था. खासतौर से फकीराग्राम और कोकराझार में भक्तों की भीड़ देखी गयी. सूर्य षष्ठी छठ व्रत समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने व्रतधारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस पर खास नजर रखे हुए थे.

इस बार की खास बात यह थी की अत्यधिक साफ- सफाई व बिजली की व्यवस्था पर ध्यान दिया गया था. कोकराझार पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में छठ पूजा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामत किये थे.

/ किशोर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now