भागलपुर, 10 अप्रैल . जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर कि जयंती गुरुवार को जिले भर में धूमधाम से मनाई गई. आज सुबह भव्य जैन समुदाय के लोगों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई.
इस शोभा यात्रा में शामिल जैन समुदायों के लोगों ने भक्ति भाव से शहर का भ्रमण किया. प्रभात फेरी कोतवाली चौक दिगंबर जैन मंदिर से निकाली गई. उसके बाद भगवान महावीर का सामूहिक रूप से पूजन किया गया. इसके उपरांत जैन मंदिर कोतवाली से शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा गौशाला रोड, चुनिहारी टोला, खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक होते हुए वापस कोतवाली चौक स्थित जैन मंदिर पहुंची.
शोभायात्रा में विशाल रथ पर महावीर की प्रतिमा विराजमान थी. इस मौके पर अशोक कुमार जैन ने बताया कि कहा जाता है भगवान महावीर ने तीन बार चंपानगर सिद्ध क्षेत्र में अपना समय बिताया था और चातुर्मास किया था. जैन धर्मवलंबियों की माने तो इस महीने को पावन महीना भी कहा जाता है. भगवान महावीर को अंग की धरती से विशेष लगाव था. भगवान महावीर ने पूरे विश्व में जन-जन तक सत्य और अहिंसा का संदेश पहुंचाने का काम किया है. शोभायात्रा में पुरुष और महिलाएं केसरिया परिधान में दिखे.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
अरुणाचल प्रदेश में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा आईबीसी
असमिया नववर्ष पर नलबाड़ी में महायज्ञ, मुख्यमंत्री हिमंत ने की प्रार्थना
सीईआईआर पोर्टल के उपयोग से पूसीरे को मिली बड़ी सफलता
भोपाल की 45 स्वास्थ्य संस्थाएं नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफाइड
मप्र में जल स्रोतों के संवर्धन और संरक्षण के लिये आयोजित हो रही विविध गतिविधियां