उज्जैन, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से जीएच रायसोनी मेमोरियल 58वीं मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप-2025 का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त तक नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर,उज्जैन में होगा। 400 से अधिक खिलाडिय़ों के बीच अंडर-17 व 19 बालक-बालिका के सिंगल एवं डबल्स,मिश्रित युगल एवं मिक्स डबल्स वर्गों में मुकाबले होंगे।
यह जानकारी रविवार को जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव यादव ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में 1.25 लाख रू. से अधिक राशि विजेताओं को प्रदान की जाएगी। यहां के विजेता खिलाड़ी मध्यप्रदेश वेस्ट ज़ोन के लिए क्वालीफाई होंगे। एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में खिलाडिय़ों को ऐसे मंच उपलब्ध कराएं जिससे वे राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके ।
एसोसिएशन के सचिव अनुराग शर्मा ने बताया कि 10 वर्षों से उज्जैन में किसी राज्य या राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ था। यह आयोजन शहर के खेल जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उपाध्यक्ष दिलीप धनवानी ने बताया कि वर्ष-2016 में वेस्ट ज़ोन नेशनल चैंपियनशिप के बाद यह पहला बड़ा आयोजन है, किसी सौगात से कम नहीं है। एसोसिएशन के वरिष्ठ सलाहकार दिनेश जाटवा ने बताया कि आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोपाल बलवानी,कोषाध्यक्ष अश्विन शर्मा,राजेश योहान भी उपस्थित थे ।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
ओयो होटल से जुड़ा एक अनोखा वीडियो हुआ वायरल
स्कूल से निभाˈ घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
जेल से बाहरˈ आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग
यमराज की कहानी: मृत्यु के देवता और अमृत का संवाद
पानी पीने मेंˈ सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका