Next Story
Newszop

प्रयागराज: युवक को गोली मारने वाला आरोपित गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

Send Push

प्रयागराज, 15 मई . सिविल लाइंस पुलिस ने युवक को गोली मारने वाले अपराधी को राजापुर कब्रिस्तान के समीप से गुरुवार को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया. पकड़े गये युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि पकड़ा गया युवक प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर असरौली गांव निवासी मोहम्मद अख्तर पुत्र हैदर अली है.

उल्लेखनीय है कि 12 मई को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के धोबी घाट चौराहे पर शानू नाम के एक व्यक्ति को मोहम्मद अख्तर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार कर घायल करने के बाद फरार हो गया था . पुलिस ने शानू के तहरीर पर थाना सिविल लाइन्स में मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया.

—————

/ रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now