08 अक्टूबर 1932 को Indian वायु सेना की स्थापना हुई, जिसे प्रारंभ में रॉयल इंडियन एयर फोर्स (Royal Indian Air Force) के नाम से जाना जाता था. इसकी शुरुआत ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी और इसका मुख्य उद्देश्य वायु सुरक्षा और सैन्य अभियानों में सहायता प्रदान करना था.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान Indian वायु सेना ने ब्रिटिश सेना के साथ मिलकर वीरता का प्रदर्शन किया. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद, वर्ष 1950 में भारत गणराज्य बनने पर इसके नाम से “रॉयल” शब्द हटा दिया गया और यह Indian वायु सेना (Indian Air Force) के नाम से जानी जाने लगी.
आज Indian वायु सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली वायु सेनाओं में से एक है, जो देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ प्राकृतिक आपदाओं और मानवीय सहायता अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1932 – Indian वायुसेना का गठन हुआ, जिसे पहले रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था.
1996 – ओटावा में एक सम्मेलन में लगभग 50 देशों ने बारूदी सुरंगों पर विश्वव्यापी प्रतिबंध लगाने पर सहमति व्यक्त की.
1998 – भारत ‘फ्लाइट सेफ्टी फाउंडेशन’ का सदस्य बना.
2000 – वोजोस्लाव कोस्तुनिका यूगोस्लाविया के President बने.
2000 – इजराइल, फिलिस्तीन व संयुक्त राष्ट्र अमेरिका गाजा पट्टी समस्या हल के लिए त्रिपक्षीय संकट प्रबंधन दल के गठन पर सहमत.
2001 – इटली के मिलान हवाई अड्डे पर दो विमानों के आपस में टकरा जाने के बाद एक में आग लग गयी, जिससे 114 लोगों की मौत हो गई.
2002 – पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का पुन: परीक्षण किया.
2003 – टोक्यो में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मिस वेनेजुएला गोजेदोर एजुआ ने ख़िताब पर कब्जा जमाया.
2003 – ईराकी मानवाधिकार वकील शिरीन इबादी को नोबेल शांति पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई.
2004 – Indian गेहूं पर मौनसेंटो का पेटेन्ट रद्द.
2004 – केन्या की पर्यावरणविद् वांगारी मथाई को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
2007 – बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री मोहम्मद नसीम को 13 साल कैद की सजा हुई.
जन्म
1998 – दिव्या काकरन – भारत की फ्रीस्टाइल महिला पहलवान हैं.
1931 – पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य – Indian राजनीतिज्ञ हैं.
1844 – बदरुद्दीन तैयब जी- प्रसिद्ध वकील, न्यायाधीश और नेता.
निधन
2020 – रामविलास पासवान – लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व Indian दलित राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक थे.
2008 – केदार नाथ साहू – भारत के प्रसिद्ध लोक नृत्य कलाकार थे.
1990 – कमलापति त्रिपाठी – Indian राजनीतिज्ञ, लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी थे.
1979 – जयप्रकाश नारायण, संपूर्ण क्रांति के प्रणेता.
1936 – प्रेमचंद, प्रसिद्ध हिन्दी कहानीकार और उपन्यासकार, (जन्म 1880).
महत्वपूर्ण दिवस
-वन्यजीव सप्ताह (2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर).
-Indian वायु सेना दिवस.
-विश्व वयोवृद्ध दिवस.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
'संतरा कैसे खाते हो?' अक्षय ने फडणवीस से पूछा, मिला ये चटपटा जवाब!
'AI मास्टर' बनेंगे दिल्ली सरकारी स्कूल के टीचर्स, फेज-1 की ट्रेनिंग 8 अक्टूबर से, जानिए इसमें क्या-क्या होगा?
बरेली हिंसा में पीड़ित लोग हो रहे परेशान: दिलीप पांडेय
बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय: मदन राठौड़
बिहार: तेजस्वी यादव से मिले भाकपा महासचिव डी राजा, कहा- महागठबंधन की जीत होगी