Nashik Fire News: नासिक शहर के नासिकरोड इलाके के फर्नांडीसवाड़ी में स्थित एक स्क्रैप गोदाम में बीती रात एक बजे भीषण आग लग गई। गोदाम में भारी मात्रा में जमा प्लास्टिक स्क्रैप के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम में रखे कुछ एलपीजी गैस सिलेंडरों के फटने से आग ने भीषण रूप ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही नासिक नगर निगम की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आस-पास के इलाकों में दहशत
बता दें कि गोदाम में लगी आग से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है।
You may also like
Honda Gold Wing Tourer Recalled in India Due to Drive Gear Bolt Issue
Honda Activa 125: The Perfect Scooter for Today's Young Women
मुनासिब मांग
जब वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ऐसे जमे कि टेस्ट में लगातार दो दिन कोई विकेट नहीं गिरा
आज का पंचांग 13 नवंबर 2024 बुधवार को करने जा रहे हैं कोई शुभ काम तो यहां देखिए