Bigg Boss Andy Kumar Exposed Rajat Dalal And Chahat Pandey: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने टीआरपी लिस्ट में ऊपर उठने की सारी कोशिशें कर डाली हैं। 'बिग बॉस 18' में मेकर्स वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को भी लेकर आ गए हैं, जो शो में तड़का लगाने की कोशिश कर रहे हैं। 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में बीते दिन रजत दलाल की विवियन डीसेना संग लड़ाई हो गई। उन्होंने विवियन डीसेना को तंग करने के लिए उनका बेड तो छीना ही, साथ ही उन्हें अपशब्द भी कहे। इस बात पर अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने रजत दलाल की पोल खोली है। उन्होंने रजत दलाल की तुलना बैक्टीरिया से की है। साथ ही चाहत पांडे (Chahat Pandey) की भी पोल खोलकर रख दी।
यह भी पढ़ें:
'बिग बॉस' (Bigg Boss) के ये एक्स कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि एंडी कुमार (Andy Kumar) है, जो 'बिग बॉस' के हर एक सीजन पर पैनी नजर बनाकर रखते हैं। उन्होंने रजत दलाल और चाहत पांडे (Chahat Pandey) को लेकर ट्वीट किया है। एंडी कुमार ने अपने एक ट्वीट में रजत दलाल पर तंज कसते हुए लिखा, "रजत दलाल धरती पर मौजूद जीवन का सबसे निचला स्तर है। इनका आईक्यू तो एक अमीबा (एक प्रकार का बैक्टीरिया) के जैसा है।" एंडी कुमार ने अपने दूसरे ट्वीट में रजत दलाल को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "जब चुम पर चार्ज हुआ था तो सबने एविक्ट किया अविनाश मिश्रा को, अब दो बार रजत दलाल ने खतरनाक तरीके से हाथापाई की है तो कोई स्टैंड नहीं लेगा? अब कोई एविक्ट नहीं होगा? अरे यहां पर कंटेस्टेंट्स सुरक्षित हैं भी या नहीं।"
#RajatDalal is the ultimate lowest level of life on the planet! IQ of an amoeba #Biggboss18
— Andy Kumar (@iAmVJAndy) November 5, 2024
#ChahataPandey can no longer play victim. #Biggboss18
— Andy Kumar (@iAmVJAndy) November 5, 2024
एंडी कुमार (Andy Kumar) ने 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) की चाहत पांडे (Chahat Pandey) को लेकर भी ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "चाहत पांडे अब कोई विक्टिम कार्ड नहीं खेल सकतीं।" बता दें कि विवियन डीसेना को परेशान करने के लिए चाहत पांडे ने भी उनकी कॉफी छुपा दी थी।
You may also like
06 नवम्बर से इन 5 राशियों के जीवन में बड़े बदलाव होंगे
हवाई यात्रियों के लिए जरूरी खबर, फ्लाइट में इंटरनेट इस्तेमाल पर नया आदेश जारी
ट्रंप की जीत से शेयर बाजार में तेजी, निवेशकों ने कमाए 8 लाख करोड़, सेंसेक्स 1000 अंक उछला
अमेरिका में फिर 'ट्रंप', 19 गोल्फ कोर्स, रियल एस्टेट के बादशाह, जानें कितने अमीर हैं 47वें राष्ट्रपति
Mahindra Thar पर भारी डिस्काउंट: जबरदस्त फीचर्स, दमदार पावरट्रेन और आपके लिए सुनहरा मौका!