Top News
Next Story
Newszop

टॉफी खाने से 4 साल के बच्चे की हुई मौत, गले में अटकने से रुकी मासूम की सांस, पेरेंट्स हो जाएं सावधान

Send Push

Child Died After Eating Toffee: हम सभी अपने बच्चों को खुश करने और उनका दिल बहलाने के लिए उन्हें टॉफी और कैंडी आदि देते हैं। लेकिन कभी यह नहीं सोचते हैं कि बच्चे को प्यार जताने का यह तरीका उनके बच्चे की मौत की वजह भी बन सकता है। आपको बता दें कि यूपी के कानपुर में एक परिवार के साथ ऐसा ही हुआ है। यहां एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के इकलौते बेटे की मौत हो गई।

लेकिन वजह जानकर आपको हैरानी हो सकती है। बच्चे की मौत की वजह वह टॉफी बनी जिसे हम अपने बच्चों को बहुत प्यार से खिलाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चे के पिता बाजार से टॉफी लेकर आए थे। जब बच्चे ने इसे खाया तो टॉफी उसके गले में जा अटकी, जिसकी वजह से उसकी सांस रुक गईं। उसके बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।


बच्चे को लेकर दौड़ते रहे परिजन

बच्चे के साथ इस तरह का हादसा होने के बाद पेरेंट्स नें अस्पतालों के खूब चक्कर लगाए। एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक लेकर भटकते रहे। परिजनों का कहना है कि वे बच्चे को लगभग 3 घंटे तक इस तरह लेकर भटकते रहे, लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।


टॉफी कंपनी के खिलाफ की शिकायत

रिपोर्ट्स की मानें तो परिजनों ने टॉफी कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। उनका कहना है कि इसकी वजह से उनके बच्चे की मौत हुई है।

पेरेंट्स बरतें सावधानी

पेरेंट्स के बच्चों को टॉफी खिलाने को लेकर जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए। यह हादसा किसी के भी साथ हो सकता है। ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट भी यह सलाह देते हैं छोटे बच्चों को टॉफी खिलाने से सख्त बचना चाहिए। बच्चों को बहलाने और खुश करने के लिए उन्हें टॉफी-चॉकलेट आदि उनके लिए खतरनाक हो सकता है। पेरेंट्स के लिए बच्चों को प्यार जताने का यह तरीका काफी गंभीर हो सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Loving Newspoint? Download the app now