Yogi Adityanath Met PM Modi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य सरकार जनवरी में होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh 2025) और 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये मुलाकात करीब एक घंटे तक चली, इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के उपचुनाव समेत कई सियासी मुद्दों पर चर्चा हुई।
ये भी पढें-
योगी ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की। उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ की व्यवस्था करने के लिए सभी प्रशासनिक प्रयास कर रही है। इस आयोजन में देश भर से तथा विश्व के विभिन्न भागों से लाखों श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों के आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-
वहीं, उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को भाजपा, विशेषकर मुख्यमंत्री के लिए अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पार्टी को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था। लोकसभा चुनाव में राज्य में 'इंडिया' गठबंधन ने सत्तारूढ़ गठबंधन से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज की थी।
You may also like
शारदा सिन्हा: 'बिहार कोकिला' का 72 साल की उम्र में निधन
राजकीय सम्मान के साथ 06 नवम्बर को होगा सैनिक का अंतिम संस्कार
एआई के दुरुपयोग और सायबर क्राइम के खतरे से समाज को बचाने के लिए पुलिस को होगा होगा फ्यूचर रेडी : मुख्यमंत्री
चीता परियोजना कॉरिडोर प्रबंधन के लिए मप्र एवं राजस्थान सरकार की संयुक्त समिति गठित
गुजरात : बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, दो मजदूरों की मौत