Top News
Next Story
Newszop

पाकिस्तान के दिग्गज अंपायर अलीम डार ने किया संन्यास का ऐलान

Send Push

इस्लामाबाद: आईसीसी के पूर्व एलीट अंपायर और तीन बार ‘वर्ल्ड क्रिकेट अंपायर ऑफ द ईयर’ रह चुके अलीम डार पाकिस्तान के घरेलू सत्र के बाद 2025 में संन्यास लेंगे। वह 2003 से 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल थे। वह अभी पाकिस्तान के एलीट पैनल में हैं और आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल में पाकिस्तान के चार अंपायरों में शामिल हैं।

परोपकार के काम पर अब लगाऊंगा ध्यान
डार ने शुक्रवार को कहा,'हर शानदार सफर का आखिर में अंत होता है और अब समय आ गया है कि मैं पूरी तरह से अपने सामाजिक और परोपकार का काम पर ध्यान लगाऊं। अंपायरिंग 25 साल तक मेरे जिंदगी रही। मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया और मुझे कई ऐतिहासिक मैचों में अंपायरिंग करने का मौका मिला जिसमें कई पीढ़ियों को महान खिलाड़ी शामिल रहे।

ऐसा रहा अंपायरिंग करियर
डार ने 1986-98 तक 17 प्रथम श्रेणी मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेलने के बाद 1999 में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी अंपायरिंग में पदार्पण किया था। वह 145 टेस्ट, 231 वनडे और 72 टी20 और पांच टी20 विश्व कप में अंपायरिंग कर चुके हैं।


पाकिस्तान में खेली है प्रथम श्रेणी क्रिकेट
56 वर्षीय अलीम डार ने पाकिस्तान में बतौर घरेलू क्रिकेटर 17 प्रथम श्रेणी मैच 18 लिस्ट-ए मैच साल 1986 से 1998 के बीच खेले। इसके बाद उन्होंने अंपायरिंक को करियर के रूप में चुना। उन्होंने साल 1998-99 में कायदे आजम ट्रॉफी में अंपायरिंग डेब्यू किया था।

Loving Newspoint? Download the app now