Tulsi Vivah Me Kya- Kya Chadaya Jata Hai: तुलसी विवाह इस साल 13 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी। तुलसी विवाह के दिन तुलसी माता और भगवान शालीग्राम के विवाह का आयोजन किया जाता है। तुलसी विवाह के दिन भगवान शालीग्राम और तुलसी जी का विवाह कराने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। तुलसी विवाह कराने से वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली आती है। इस दिन तुलसी महारानी को बहुत सारी चीजें अर्पित की जाती हैं। इस दिन तुलसी जी को अर्पित करना बहुत ही शुभ होता है। ऐसे में आइए जानें तुलसी विवाह में क्या- क्या चढ़ाना चाहिए।
Tulsi Vivah Me Kya- Kya Chadaya Jata Hai (तुलसी विवाह में क्या- क्या चढ़ाया जाता है)
- सिंदूर
- बिंदी
- मेंहदी
- चुनरी
- हल्दी की गांठ
- केले के पत्ते
- चूड़ी
- साड़ी
- आलता
- केसर
- अक्षत
- कमलगट्टा
Tulsi Vivah Ke Puja Kaise Karen (तुलसी विवाह की पूजा कैसे करें)
तुलसी विवाह के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के पास में रंगोली बनाएं और तुलसी के पौधे को फूलों से सजाएं। इस दिन गन्ने और केले के पत्ते से तुलसी विवाह का मंडप बनाएं। मंडप बनाने के बाद तुलसी के पौधे पास साफ चौकी पर भगवान शालीग्राम को लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करें। उसके बाद तुलसी जी के सामने 11 घी के दीपक जलाएं और माता तुलसी भगवान शालीग्राम का गंठ बंधन करके शालीग्राम जी को हाथों में लेकर परिक्रमा करें। सुहाग का सामान अर्पित करने के बाद तुलसी जी और भगवान शालीग्राम की आरती करें और भोग लगाएं।
You may also like
पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने 12 आतंकवादियों को मार गिराया
सांवलियाजी में श्रद्धा का केंद्र होगी मीराबाई की भक्ति भाव मुद्रा वाली 10 फीट ऊंची देश की सबसे बड़ी मूर्ति
सामान्य रहेगा बंगाल का मौसम, हल्की सर्दी की शुरुआत
Baby Girl Name start from 'BH':यूनिक नाम बन जाएंगे सबकी पसंद
KBC 16: स्कूल में बैकबेंचर थे अमिताभ बच्चन, नहीं करते थे होमवर्क, क्लास छोड़कर खाते थे बिस्किट और सैंडविच