Regional
Next Story
Newszop

वेश बदलकर एक्शन लेने वाले चर्चित IPS शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, IG के पद पर थे तैनात

Send Push

पटना : बिहार में रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों को वेश बदलकर गिरफ्तार करने वाले चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है। वह अभी पूर्णिया में आजी के पद पर तैनात थे। शिवदीप अपराध के खिलाफ अपने सख्त एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अब शिवदीप लांडे ने अपनी सेवा समाप्त करने का एलान कर दिया है। वह साल 2006 बैच के पुलिस अधिकारी हैं।

शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा है कि ” मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।

शिवदीप लांडे को उनके खुफिया ऑपरेशन के लिए जाना जाता है। एक बार उन्होंने रिश्वत लेने वाले इंस्पेक्टर (थाना प्रभारी) को वेश बदलकर रंगे हाथ किया था। जानकारी के अनुसार, लांडे ने पटना के डाक बंगला चौराहे पर घूस मांग रहे एक इंस्पेक्टर को फिल्मी अंदाज में दबोचा था। वह टी-शर्ट पहने हुए थे और सर पर गमछा लपेट कर उस समय इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया था जब थाना प्रभारी खुद रिश्वत का पैसा लेने आया। शिवदीप लांडे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

The post वेश बदलकर एक्शन लेने वाले चर्चित IPS शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, IG के पद पर थे तैनात first appeared on The Lucknow Tribune.

Loving Newspoint? Download the app now