सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक प्रेम प्रसंग के मामले ने हिंसा का रूप ले लिया. उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी, इसलिए पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. मामला सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र का है. यहां दो अलग-अलग समुदायों के लड़का-लड़की में प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह शुक्रवार की रात को अपने घरों से भाग गए. लड़की के परिजनों ने लव जिहाद के आरोप लगाए हैं. कल (शनिवार,19 अप्रैल) युवती की शादी थी. बारात से ठीक पहले युवक के साथ लड़की भाग गई.
यह मामला सामने आने पर शनिवार को एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों के घरों में जमकर तोड़फोड़ की और घरों में आग तक लगा दी. तनाव काफी बढ़ गया और जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस को सानौधा गांव भेजना पड़ा. यह बताया गया है कि उग्र भीड़ ने कई घरों को निशाना बनाया, उनमें तोड़फोड़ की और आग भी लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया, मगर स्थितियां तनावपूर्ण बनी हुई हैं. इस क्षेत्र में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
प्रेम प्रसंग में अलग-अलग समुदाय के लड़के और लड़की के भागने की जानकारी शनिवार सुबह लगी. उस समय लड़की के घरवालों ने अपनी बेटी को घर में नहीं पाया. कुछ मकानों को आग के हवाले भी कर दिया गया. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. गांव पूरी तरह छावनी में बदल गया. कई राजनेता भी यहां पहुंचे. पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है.
The post appeared first on .
You may also like
सिर्फ पैसे कमाने वाले नहीं, सेवा करने वाले डॉक्टर बनें: आरएसएस के सरकार्यवाह
पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक
ग्वालियर में 350 एकड़ में बनेगा टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन, सीएम ने की निवेशकों से चर्चा
सुहाग रात के दिन दुल्हन ने प्रेमी के साथ किया कुछ ऐसा, जिसने उसकी इज्ज़त मिला दी मिट्टी में ι
विधवा सास को जंजीरों में बांधकर प्रताड़ित, बहु की क्रूरता का वीडियो वायरल!