टेक न्यूज़ डेस्क - लेटेस्ट iOS 18 अपडेट के बाद Apple iPhone मॉडल्स में ढेरों नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा चुनिंदा iPhone मॉडल्स में Apple इंटेलिजेंस (AI) फीचर भी दिए जा रहे हैं। अभी तक iPhone यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं मिलता था, लेकिन AI फीचर के साथ यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्शन का ऑप्शन मिलने लगा है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।एंड्रॉइड यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन बेशक काफी समय से मिल रहा है, लेकिन Apple iPhone के साथ ऐसा नहीं है। iPhone लॉन्च होने के बाद से ही Apple ने यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं दिया था। अब पहली बार iOS 18.1 अपडेट में Apple इंटेलिजेंस (AI) फीचर के साथ कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी मिलने लगा है और कॉल स्क्रीन पर नया आइकन दिखने लगा है।
ऐसे कर सकते हैं iPhone में कॉल रिकॉर्ड
Apple iPhone में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले आपको कॉल डायल या रिसीव करना होगा।
इसके बाद आपको सबसे ऊपर बाईं ओर एक नया व्हाइट कलर का रिकॉर्ड आइकन दिखाई देगा।
इस पर टैप करने के बाद अनाउंसमेंट होगा कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है और रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।
स्क्रीन पर दिखने वाला बैनर बताएगा कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है। साथ ही अनाउंसमेंट होने से दूसरे व्यक्ति को भी कॉल रिकॉर्ड होने की जानकारी मिल जाएगी।
आप जब चाहें इस रिकॉर्डिंग को रोक भी सकते हैं। इसकी ऑडियो फाइल अपने आप डिवाइस में सेव हो जाएगी।
ध्यान रहे, कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्शन फीचर सिर्फ iPhone 16 सीरीज, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro में ही उपलब्ध है। इसके लिए आपका डिवाइस iOS 18.1 या उसके बाद के वर्जन पर अपडेट होना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि दूसरे व्यक्ति को बताए बिना और उसकी अनुमति लिए बिना कॉल रिकॉर्ड करना भारत में गैरकानूनी है और आर्टिकल 21 का उल्लंघन है। कॉल रिकॉर्ड करने से पहले जरूरी है कि आप दूसरे व्यक्ति की अनुमति लें।
You may also like
अमेरिका में इन H-1B जीवनसाथियों के सामने खड़ी है बड़ी मुश्किल! कई भारतीयों का टूट सकता है सपना
कब्र खोदकर निकाला जाएगा कांग्रेस नेता का शव, मप्र हाईकोर्ट ने दिया री-पोस्टमार्टम का आदेश
इंदौर में बना 58वां ग्रीन कॉरिडोर, ब्रेन डेड महिला की किडनी से दो मरीजों को मिला नया जीवन
Rajgarh News: ब्यावरा कृषि उपज मंडी में सोयाबीन के भाव को लेकर किसानों का हंगामा, समझाइश के बाद शुरू हुई नीलामी
डोलान्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास में ईरान का हाथ? US का दावा- FBI ने किया ईरानी षड्यंत्र विफल