Top News
Next Story
Newszop

Darbhanga हायाघाट थानाध्यक्ष से मांगा एसएसपी ने स्पष्टीकरण

Send Push

बिहार न्यूज़ डेस्क एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने  हायाघाट थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान हायाघाट थानाध्यक्ष एवं थाने के अन्य पधाधिकारी वहां उपस्थित थे. उन्होंने डायल 112 पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी से एवं पंजी अद्यतन नहीं रखने, गश्ती पर निगरानी नहीं रखने व थाना परिसर में फैली गंदगी को लेकर हायाघाट थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की.

निरीक्षण के क्रम में डायल 112 पर तैनात पदाधिकारी थाने पर ही पाए गए. उन्होंने देखा कि गश्ती ससमय सही ढंग से नहीं की जा रही है. थाने में संधारित पंजियों में आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, केस डायरी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की के अवलोकन के बाद उन्होंने थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये. महिला हेल्प डेस्क संबंधित कार्यों की समीक्षा की. थाने में संधारित सभी तख्ती एवं पंजियो को अद्यतन करने का दिशा निर्देश दिया. थाने में प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के आवास का भी निरीक्षण किया एवं थाना कैंपस को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया.

रानीपुर में बाइक चुराते दो आरोपी रंगेहाथ धराए

सदर थाने के रानीपुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से  बाइक चुराते दो चोरों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. दोनों चोर फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक बबलू कुमार मांझी की बाइक चुराकर जा रहे थे. इसी दौरान प्रबंधक की नजर सीसीटीवी से उनकी बाइक ले जाते दो लोगों पर पड़ी. हल्ला मचाने पर ग्रामीणों के सहयोग से दोनों चोरों को पकड़ लिया गया. पकड़ाए चोर बहादुरपुर थाने के मिल्की चक निवासी मो. मेराज एवं राजकुमार हैं. दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

बीएसएसआरयू ने निकाला प्रतिवाद मार्च

बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव (बीएसएसआर) यूनियन ने  प्रतिवाद मार्च निकालकर दवा एवं अन्य उद्योगों में कार्यरत सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज के लिए वैधानिक कार्य नियमावली बनाने की मांग की. यूनियन ने डीएम के माध्यम से केंद्रीय श्रम एवं नियोजन मंत्री को संबोधित मांग पत्र भी सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में राज्य सचिव मंडल के सदस्य सत्य प्रकाश चौधरी, दरभंगा जिला ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक फूल कुमार झा, यूनियन की जिला इकाई के सचिव प्रिंस कुमार, सलिल रंजन, गौरव कुमार आदि थे.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क

Loving Newspoint? Download the app now