इंटरनेट डेस्क। में बारिश का दौर समाप्त होने के बाद अब लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलने का तैयार हो जाना चाहिए। मौसम विभाग की ओर से अब प्रदेश के लोगों के लिए इस प्रकार का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में आज से भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। आज कहीं-कहीं हीटवेव चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री का इजाफा होने की संभावना है। रविवार और सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों (जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर के साथ ही राजसमंद, अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा, चूरू जिलों) में हीटवेव का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। इन दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।
बाड़मेर में रिकॉर्ड हुआ सर्वाधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर में 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में 36.9 डिग्री, सीकर में 36.5 डिग्री, जालोर 40 डिग्री, कोटा में 37.9 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 39.2 डिग्री, बाड़मेर में 40.7 डिग्री, जैसलमेर में 39.5 डिग्री, अजमेर में 36,5 डिग्री, अलवर में 38.0 डिग्री, जोधपुर में 38.6 डिग्री और बीकानेर में 38.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
PC:hindi.moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
'भारत' इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आधारित विकास में ग्लोबल लीडर बनने के लिए तैयार : पीयूष गोयल
केवल खूबसूरत नहीं स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम 'मौलश्री', दांत से लेकर पेट की बीमारी का है परम शत्रु
भारत-श्रीलंका के बीच अटूट बंधन : कोलंबो में राष्ट्रपति दिसानायके के साथ द्विपक्षीय चर्चा के बाद पीएम मोदी
पहले खूबसूरत GF को पीटा, फिर SUV से कुचला, अफसर के बिगड़ैल बेटे ने कर दी हालात खराब… ⁃⁃
कच्चाथीवू विवाद: प्रधानमंत्री मोदी से स्टालिन की अपील, श्रीलंका के साथ उठाएं मछुआरों का मुद्दा