इंटरनेट डेस्क। आज देशभर में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। शारदीय नवरात्रि के पूर्ण होने के बाद दशहरा आता है। वैसे आज के दिन किए गए कई छोट छोटे उपाय आपके लिए बड़े फायदेमंद हो सकते है। आज चौमुखी दीया जलाना अति शुभ होता है, चौमुखी दीपक के कुछ प्रभावशाली उपाय कर सुख-समृद्धि और धन का लाभ पाया जा सकता है, आइए दशहरा पर चौमुखी दीपक से जुड़े उपाय जानते है।
घर में चौमुखी दीपक जलाने का लाभ
धार्मिक मान्यता है कि जिस घर में दशहरे के दिन चार मुंह वाला दीया यानी चौमुखी दीपक जलाया जाता है वहां पर देवी देवताओं की कृपा बनी रहती है और चारों दिशाओं से यानी पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण से घर में सुख समृद्धि और सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है।
घर में चौमुखी दीपक का उपाय
दशहरे की रात को चुपके से सरसों के तेल या घी का दीया जलाएं और फिर 2 से 3 लौंग दीये में ही डाल दें,. अब लौंग के सुगंध को पूरे घर में फैलाएं और फिर मुख्य द्वार पर रख दें, धन लाभ, स्वास्थ्य लाभ होगा और घर की शांति बनी रहेगी। मानसिक तनाव तो दूर होगा ही इसके साथ ही नकारात्मकता का घर में प्रवेश नहीं होगा।
किस दिशा में जलाए
बता दें कि दशहरे की रात को चौमुखी दीपक को घर के दक्षिण दिशा में जलाएं, घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और घर के सदस्यों का पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दशहरे की रात को अगर मां लक्ष्मी और अन्य सभी देवताओं को प्रसन्न करना है तो धन, गहने या कीमती सामान रखने वाली जगह पर चौमुखी दीपक जलाए. जैसे कि तिजोरी या अलमारी के पास, धन संबंधी सभी नकारात्मकता दूर होंगी।
pc-news24online.com
You may also like
रुपये की मजबूती के लिए एक्टिव हुआ रिजर्व बैंक, डॉलर पर घटाई जाएगी निर्भरता
आज का कर्क राशिफल, 3 अक्टूबर 2025 : कार्यक्षेत्र में बरतनी होगी सावधानी, पारिवारिक जीवन पर देना होगा ध्यान
आज का मिथुन राशिफल, 3 अक्टूबर 2025 : काम-धंधे में आएगा उतार-चढ़ाव, रिश्तों में खटास की संभावना
दिल्ली ने सम्मान से समझौता नहीं किया... पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- हम चीन और भारत के आभारी
तंबाकू की लत से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय