जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर कई वर्गों को लोगों को बड़ी सौगातें देन जा रही है। सरकार की ओर से युवाओं को भी भर्तियों की सौगात देगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हाल ही में समीक्षा बैठक इस बात का ऐलान कर चुके हैं। सीएम भजनलाल शर्मा राज्य सरकार का एक साल पूरा होने से पहले करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने और 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभी विभागों को जारी भर्ती प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर युवाओं को शीघ्र नियुक्तियां देने एवं नई भर्तियां निकालने पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दे चुके हैं।
अब भजनलाल सरकार पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान 7 विभागों के लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों तथा 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने जा रही है।
इन्हें दिया जाएगा सरकार की ओर से नियुक्त पत्र
राज्य सरकार की युवाओं को निरंतर रोजगार उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के क्रम में तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नर्सिंग अफिसर, चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सक), हस्पिटल केयर टेकर, अध्यापक लेवल एक एवं दो, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, आयुर्वेद विभाग में कनिष्ठ कम्पाउंडर व नर्स, आयोजना विभाग में संगणक सहित कई अन्य विभागों के पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, सफाई कर्मियों के पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि विगत दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
अपने घर के बाहर खेल रही थी बच्ची तभी उसे उठाकर ले गईं महिलाएं, पुलिस ने फिर ऐसे ढूंढ निकाला
सेहत के लिए गुणकारी होता है चिरौंजी वाला दूध, जानें इससे जुड़े अद्भुत लाभ
Vivo T3X 5G स्मार्टफोन पर 5,112 रुपए का बंपर डिस्काउंट – 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ पाएं अद्भुत फीचर्स!
LIVE: विमान में बम की धमकी, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
Kartik Purnima 2024 Tulsi Puja Vidhi: कार्तिक पूर्णिमा पर तुलसी पूजा कैसे करें, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी विधि