इंटरनेट डेस्क। हिंदू धर्म में रसोई को सबसे पवित्र जगह माना गया है। इसे देवी अन्नपूर्णा का वास माना गया है। मान्यता है कि जिस घर की रसोई पवित्र, साफ-सुथरी और वास्तु के अनुसार हो, वहां कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती है। लेकिन कई बार लोग अनजाने में किचन में ऐसी चीजें रख देते हैं, जिनकी वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता का वास हो जाता है तो आइए जानते हैं ऐसी कौन-सी वस्तुएं हैं।
टूटे-फूटे बर्तन
किचन में कभी भी टूटे, चटके या फूटे हुए बर्तन नहीं रखने चाहिए, वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन बर्तनों में खाना खाने से घर में दरिद्रता और कलह का माहौल बनता है, टूटे बर्तन सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं, यह दरिद्रता और धन की कमी का संकेत भी माने जाते हैं।
बासी भोजन से बचें
कई लोग बासी, सड़ा-गला या खराब खाना रसोई या फ्रिज में रख देते है,. वास्तु शास्त्र में ऐसा करना बड़ा दोष माना गया है, इससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। माना जाता है कि मां अन्नपूर्णा की कृपा भी ऐसे घर से उठ सकती है।
pc-housing.com
You may also like
नरसिंहपुरः रजनी सिंह ने संभाला कलेक्टर का पद भार
सोयाबीन फसल नुकसान हेतु मुआवजा राशि वितरण के लिए तहसील कार्यालयों में चलता रहा कार्यं
बॉलीवुड सितारों का मीडिया पर गुस्सा: जब सितारों ने खोया आपा
दिल्ली: वक्ताओं ने आरएसएस की स्थापना की जरूरत और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला
महाराष्ट्र को 6,418 करोड़ रुपए का 'कर हस्तांतरण' जारी, अजित पवार ने पीएम मोदी का जताया आभार