खेल डेेस्क। भले ही आईपीएल 2025 के शुक्रवार को खेले गए बारिश से बाधित 14-14 ओवर के मैच में आरसीबी को पंजाब किंग्स खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मुकाबले टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई।
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में पाटीदार ने 18 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने आईपीएल में एक हजार रन भी पूरे किए। इसके साथ ही पाटीदार ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ को पीछे छोड़ दिया है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने केवल 30 पारियों में आईपीएल में 1000 रन पूरे किए।
साई सुदर्शन के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
इस मामले में रिकॉर्ड साई सुदर्शन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 25 पारियों में आईपीएल में एक हजार रन पूरे किए थे। सचिन तेंदुलकर और सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ही ये मुकाम को 31-31 पारियां हासिल किया था। वहीं मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 33 पारियाें में आईपीएल में अपने एक हजार रन पूरे किए थे।
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी बारिश से प्रभावत मैच में केवल 95 रन ही बना सकी। जवाब में पंजाब ने 12.1 ओवर में नेहल वढेरा की 19 गेंदों में 33 रन की पारी की मदद से पांच विकेट से जीत हासिल की। ये आरसीबी की घर में लगातार तीसरी हार है।
PC:espncricinfo
You may also like
देखिए ग्राहकों को कैसे चूना लगाते हैं फलवाले, आंखों के सामने ग्राहकों को ऐसे देते हैं धोखा ⑅
यह डॉक्टर नहीं, दरिंदा है! 7 साल लाश को अपनी दुल्हन' बनाकर रखा, रोज करता था घिनौना काम, फिर ⑅
Royal Enfield Himalayan 750 Spotted: First Look at the Powerful New Adventure Tourer
8th Pay Commission Update: महंगाई भत्ते में मामूली बढ़ोतरी, 2026 से लागू होगा नया वेतन ढांचा
नवीन पटनायक नौवीं बार बने बीजेडी अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं से क्या कहा?