-विहान लुनिया, आरुष मोदी और आरव फौजदार ने शुरू किया मिशन राहत
-जयपुर में चार स्थानों पर राहत सामग्री संग्रहण केंद्र शुरू
जयपुर। पंजाब में आई भयानक बाढ़ से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। राज्य में भीषण बाढ़ के कारण अब तक 48 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 1.76 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बर्बाद हो गई हैं। हजारों परिवार प्रभावित हैं। इस कठिन घड़ी में जहां सरकार और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, वहीं कुछ नन्हें बच्चे भी आगे आकर समाज के लिए मिसाल बन रहे हैं।
जयपुर की जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल के तीन छात्रों ने अब पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए एक मानवीय पहल शुरू की है। जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल के विहान लुनिया, आरुष मोदी और आरव फौजदार ने मिलकरराहत अभियान ;मिशन राहत : स्कूल बैग से राहत बैग तककी शुरुआत की है। इस पहल के जरिए वे बाढ़ से प्रभावित परिवारों तक मदद और उम्मीद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि उनका उद्देश्य जरूरतमंदों को सहयोग देना और समाज को यह संदेश देना है कि छोटी उम्र में भी बड़े बदलाव की शुरुआत की जा सकती है। स्थानीय लोग इनकी पहल को सराह रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी मिशन राहत को समर्थन मिल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के प्रयास न केवल पीड़ितों की मदद करेंगे बल्कि समाज को भी एकजुट करने में अहम भूमिका निभाएंगे। छात्रों ने अपना अभियान रविवार से शुरू कर दिया है।
इस संबंध में उन्होंने जयपुर में चार स्थानों पर राहत सामग्री संग्रहण केंद्र स्थापित कर दिए है। तीनों छात्रों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पंजाब में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए सहायता देने की अपील की है।
राहत सामग्री संग्रहण केंद्र
-टावर 5, अपार्टमेंट 302, रंगोली ग्रीन्स अपार्टमेंट, वैशाली नगर के पास।
-जी18, केडिया ऑक्सीजन अपार्टमेंट, वैशाली नगर के पास।
- बी-21, यशोदा पथ, श्याम नगर।
- होटल बेलाविस्टा, 124,श्री विहार कॉलोनी, चौथा एवेन्यू, क्लार्क्स आमेर होटल के पीछे, जेएलएन मार्ग ।
You may also like
फिल्म 'Mirai' ने हिंदी में की शानदार शुरुआत, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'मतदाता अधिकार यात्रा' के दौरान छूटे बिहार के 16 जिलों में भी जाएंगे : तेजस्वी यादव
'द बंगाल फाइल्स' पर बोले गिरिराज सिंह, नई पीढ़ी को यह फिल्म देखनी चाहिए
उत्तराखंड: रामनगर में वनकर्मियों के सामने अचानक आए तीन बाघ, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
मणिपुर: एनसीसी कैडेट्स को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रशिक्षण, आतंकवाद और दुष्प्रचार से मुकाबला करने पर जोर