जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश में यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि प्रदेश का अन्नदाता आज यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत से त्राहिमाम कर रहा है।
हालात इतने गंभीर हैं कि भरतपुर-डीग जैसे मुख्यमंत्री के गृह जिले तक में किसानों को खाद लेने के लिए 10-10 घंटे लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। किसान विरोधी भाजपा सरकार अन्नदाताओं के धैर्य की अब और परीक्षा न ले। यदि किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हुई तो प्रदेश की कृषि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी, जिसका खामियाजा हर घर को भुगतना पड़ेगा।
प्रदेश के अनेकों जिलों में किसानों से डीएपी की निर्धारित कीमत से अधिक वसूली की जा रही है। यह सिर्फ अवैध वसूली ही नहीं, बल्कि खुली लूट है, सीधा अन्याय है और अन्नदाता का अपमान है। किसानों की मेहनत से ही प्रदेश की थाली में अन्न परोसा जाता है और उसी अन्नदाता को ठगा जाना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूँ कि अन्नदाताओं की इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लें और प्रदेश के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
PC:thedailyguardian
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
job news 2025: पुलिस कॉन्स्टेबल सहित कई पदों पर निकली हैं भर्ती, सैलेरी मिलेगी दबाकर
अरुणाचल प्रदेश में घायल पुलिसकर्मी की भारतीय सेना ने की बहादुराना मदद
लौंग: खुशबूदार मसाला वातनाशक और औषधीय गुणों से भरपूर
जेजीयू ने 4 महाद्वीपों के 10 देशों के अग्रणी वैश्विक संस्थानों के साथ 15 नए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए
Bank Job: लोकल बैंक ऑफिसर पद की भर्ती के लिए स्नातक पास कर सकता है आवेदन