जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब आरजीएचएस योजना को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से आज बड़ी बात कही है।
गहलोत ने इस संबंध में कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने आरजीएचएस योजना भारत सरकार की सीजीएचएस योजना की तर्ज पर बनाई थी जिससे सरकारी कार्मिकों को कैशलेस एवं सरल प्रक्रिया से दवाएं व इलाज मिल सके। दिसंबर 2023 तक यह योजना बिना किसी परेशानी के चली।
यदि किसी अस्पताल या मेडिकल स्टोर द्वारा गड़बड़ी सामने आती तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई होती। यह बेहद आश्चर्यजनक है कि केन्द्र में सरकारें बदलने के बावजूद सीजीएचएस योजना निरंतर चल रही है, परन्तु राज्य में सत्ता बदलने के बाद से ही आरजीएचएस योजना में दिक्कतें आने लगीं जिससे लाखों सरकारी कार्मिक, पेंशनर्स और उनके परिजनों को असुविधा हो रही है।
कुछ दिन पूर्व निजी अस्पतालों व मेडिकल स्टोर्स ने पेमेंट न मिलने पर आरजीएचएस योजना में इलाज व दवाएं बन्द करने की सूचना दी तो सरकार ने उनसे पेमेंट देने का वादा किया, परन्तु यह पेमेंट न होने पर फिर से इलाज बन्द किया जा रहा है। राज्य सरकार को गंभीरता से इस योजना को चालू रखने के लिए नीयत और नीति दिखानी चाहिए। हर महीने सैलरी से आरजीएचएस का पैसा काटने के बाद भी ऐसी परेशानी आना उचित नहीं है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के दो मुख्य कारण, शुरुआती लक्षण पहचानना क्यों है जरूरी
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान आपकाˈˈ दिमाग न हिला तो कहना
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ा शख्स फिर जोˈˈ हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
आपकी खांसी बताएगी सेहत का हाल, जानें कब होता है खतरा
नींबू की गंध से बढ़ता है माइग्रेन? जानें इसकी वैज्ञानिक वजह