Next Story
Newszop

आज पेश किया जाएगा वक्फ संशोधन विधेयक, Modi सरकार को है इन पार्टियों का समर्थन

Send Push

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस दौरान भारी हंगामा होने की संभावना भी है। हालांकि माना जा रहा है कि विपक्ष के हंगामे की बीच आज ये विधयेक पारित हो जाएगा।

खबरों के अनुसार, वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर एनडीए के प्रमुख सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) एवं तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) सहित कई अन्य पार्टियां भी मोदी सरकार के साथ है। ये सभी दल विधेयक के समर्थन में मतदान करेंगे। इस विधयेक को पारित करवाने के लिए सदन में मोदी सरकार के पास संख्या भी पर्याप्त है। इसी कारण ये विधेयक को लोकसभा और राज्य सभा में आसानी से पारित करा लिया जाएगा।

संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में एनडीए के सभी दल पूरी तरह एकजुट हैं। उन्होंने ये भी दावा कर दिया है कि विपक्ष के भी कई सांसदों का वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर समर्थन प्राप्त है। रिजिजू ने बताया कि आज 12 बजे प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद इस विधेयक पेश किया जाएगा।

इन दलों ने व्हिप किया जारी
आपका बता दें कि तेदेपा, जदयू, शिवसेना, लोजपा (रामविलास) हम, रालोद जैसे सभी सहयोगी दलों की आरे से वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अपने-अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया जा चुका है। आपको बता दें कि इस विधेयक पर चर्चा के लिए आठ घंटे चर्चा के लिए सहमति बनी है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में मंगलवार को सदन की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में इस प्रकार का निर्णय लिया गया है।
PC:indiaspend

अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now