इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। इस संबंध में मौसम विभाग की ओर से 72 घंटे के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा।
इसके चलते प्रदेश में अब गर्मी तेज होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में आज से लू का नया दौर शुरू होने की संभावना है। इससे गर्मी के तेवर तीखे होंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को जैसलमेर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज हो सकता है।
वहीं 16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं तेज तो कहीं तेज लू चलने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव से आई थी तापमान में गिरावट
हाल ही में प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव से से तेज आंधी और बारिश का दौर देखने को मिला। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। तेज आंधी और बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। आज से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। इससे तापमान में इजाफा होगा। यानी आज से फिर से प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। विभाग की ओर से लू और भीषण लू का अलर्ट जारी किया गया है।
PC: jagran
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
सिंगापुर : पीएम लॉरेंस वोंग ने मई में होने वाले चुनाव से पहले वैश्विक अनिश्चितताओं की ओर किया इशारा
'केसरी चैप्टर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद बोले मंजिंदर सिंह सिरसा, 'कांग्रेस ने अंग्रेजों की नकल की'
राम जन्मभूमि सहित यूपी के चार जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
10 हजार करोड़ रुपए के डीप टेक फंड से देश में इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा : पीएचडीसीसीआई
जेवर एयरपोर्ट : इमरजेंसी रोड का डीएम ने किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश