इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनगणना में जाति आधारित जनगणना को भी शामिल किए जाने के मोदी सरकार के निर्णय को ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी करार दिया है। इसके साथ ही सीएम भजनलाल ने जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।
भजनलाल शर्मा ने एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जनगणना में जाति आधारित जनगणना को भी शामिल किए जाने का निर्णय ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने न केवल दशकों तक सत्ता में रहते हुए जातिगत जनगणना का घोर विरोध किया, बल्कि विपक्ष में रहते हुए भी इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर केवल राजनीतिक लाभ के लिए दोहरा मापदंड अपनाया।
इस अभिनंदनीय निर्णय से समाज के वंचित वर्गों को न्याय मिलेगा, सामाजिक न्याय की स्थापना होगी और विकास की मुख्यधारा में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।
जातिगत जनगणना कराने का निर्णय अत्यंत सराहनीय एवं एतिहासिक: दीया कुमारी
वहीं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी केन्द्र सरकार के इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र के नेतृत्व में केंद्र कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना कराने का निर्णय अत्यंत सराहनीय एवं एतिहासिक है। यह कदम देश के उन वर्गों के लिए नई आशा लेकर आया है, जो अब तक सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पीछे रह गए थे।
यह निर्णय न केवल उनके अधिकारों की पुन: स्थापना करेगा, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाकर सशक्त भी बनाएगा। यह पहल सामाजिक न्याय, समरसता और सबके समावेशी विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम है। मोदी सरकार का यह निर्णय समाज के हर तबके के सम्मान और अधिकार की पुनप्र्राप्ति का प्रतीक बनेगा। इस जनकल्याणकारी निर्णय हेतु प्रधानमंत्री जी का आभार।
PC:government.economictimes.indiatimes
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
SECR Railway Apprentice Recruitment 2025: Last Date May 4 – Check Eligibility, Apply Online Now
आंगनवाड़ी साथिन भर्ती 05: 10वीं पास महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में 1000+ साथिन पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन शुरू 〥
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर
निकलिए यहां से… सरकारी स्कूल में घुस, मास्टरनी की क्लास लगा रहा था शख्स, हुई ऐसी बहस की वायरल हो गया वीडियो 〥
Monsoon Update: Thunderstorms and Rain Alert Issued Across Several Indian States