जयपुर। भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रियता बनी हुई है। किरोड़ीलाल मीणा ने केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बाद दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की है। उन्होंने इस दौरान अमानक खाद, बीज व दवाई के दुष्प्रभाव से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई इन्हें बनाने वाली कंपनियों से करने का कानूनी प्रावधान करने की मांग की है।
किरोड़ीलाल मीणा इस दौरान कहा कि घटिया उत्पाद बनाने पर लाइसेंस निरस्त करने का नियम तो है, लेकिन यह प्रावधान नहीं है कि इनके उपयोग से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई भी कंपनियों से ही हो। अमानक उत्पादकों से किसानों का उत्पादन तो कम होता ही है, जमीन की उर्वरता भी प्रभावित होती है। जब तक किसानों के इस दोहरे नुकसान की भरपाई कंपनियां नहीं करेगी तब तक इस ठगी पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगेगी।
ये मांग उठाने वाले किरोड़ीलाल किसी भी प्रदेश के पहले कृषि मंत्री हैं
किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर अमानक खाद, बीज व पेस्टीसाइड बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की थी, जिस पर वे मुहर लगा चुके हैं। किरोड़ी ने इस प्रस्तावित कानून में किसानों को होने वाले नुकसान का मुआवजा घटिया उत्पाद बनाने वाली कंपनियों से वसूलने का प्रावधान जोडऩे की मांग की है। इस तरह की मांग उठाने वाले किरोड़ी किसी भी प्रदेश के पहले कृषि मंत्री हैं।
डॉ.किरोड़ीलाल ने बताया कि हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री के संज्ञान में आया था कि सोयाबीन में नकली दवाई डालने से किसानों की फसल नष्ट हो गई। इसे बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आगरा के महताब बाग़ का रहस्यमयी इतिहास, जो आपने पहले कभी नहीं सुना!
Video: 'मेरे पिया घर आया ओ राम जी...'; शिखर धवन की गर्लफ्रेंड ने बॉलीवुड स्टाइल में किया उनका स्वागत, देखें वीडियो
Insomnia Causes Memory Loss : नींद की कमी को न करें नजरअंदाज, वरना हो सकती है ये खतरनाक बीमारी
SA20 टी-20 लीग में खेलते नजर आएंगे भारतीय क्रिकेटर, इतने खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
ताजमहल की वो डरावनी कहानी: क्या शाहजहां ने सचमुच कटवाए थे मजदूरों के हाथ?