इंटरनेट डेस्क। आज जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी है। 13 मई 2008 को आतंकियों ने जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट किया था। जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में आज सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर इस हृदयविदारक घटना में काल-कवलित हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि।
13 मई 2008 का काला दिवस न केवल मानवता पर गहरा आघात है, बल्कि हमारी सामूहिक संवेदनशीलता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की भावना पर भी कुठाराघात है। इस हृदयविदारक घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उनका अवर्णनीय दु:ख और अपूरणीय क्षति हमें आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर लडऩे की प्रेरणा देता रहेगा।
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि जयपुर में 13 मई 2008 को हुए बम धमाकों में अपनी जान गंवाने वाले सभी दिवंगत लोगों को मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह दिन जयपुर के इतिहास का एक काला अध्याय है, जब शहर में लगातार हुए 9 सीरियल बम धमाकों में 50 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी। मैं ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिवारजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
PC:jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन ऐतिहासिक : रक्षा विशेषज्ञ जीजे सिंह
आंखों में पानी और जुबां पर राधे-राधे : प्रेमानंद महाराज के सामने नतमस्तक हुए विरुष्का, मिला सुखी रहने का 'मंत्र'
मान न मान मैं तेरा मेहमान : पाक-भारत संघर्ष के बीच भारत नहीं डाल रहा घास तो क्यों अमेरिका बन रहा 'चौधरी'
तीसरी बार एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, वीडियो में जानें रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग
आईपीएल 2025 के बचे मैचों के लिए एसआरएच से जुड़ सकते हैं कमिंस और हेड