खेल डेस्क। तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच आज कैनबरा में खेला जाएगा। टी20 सीरीज में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आएंगे। ये देखने वाली बात होगी कि वह किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे, ये अभी साफ नहीं है।
हम आपको बताने जा रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकते हैं। पहले टी20 अभिषेक शर्मा के साथ उप कप्तान शुभमन गिल पारी का अगाज करते हुए नजर आने की पूरी संभावना है। तीसरे और चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का स्थान तय है। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या के स्थान पर शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं विकेटकीपर के लिए जितेश शर्मा और संजू सैमसन के रूप में कप्तान के पास दो विकल्प हैं। वैसे तो संजू का पलड़ा थोड़ा भारी माना जा सकता है।
कुलदीप यादव को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है। ये देखने वाली बात होगी कि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह देते हैं या नहीं। तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह संभालते नजर आएंगे। पहले टी20 मैच में रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च – Udaipur Kiran Hindi

सड़क उपयोगकर्ताओं के सुगम आवागमन व संरक्षा के लिए रेलवे ने उठाया एक और कदम

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जांच में जुटी पुलिस

खाद्य सुरक्षा विभाग ने ओआरएस के नाम पर बिक रहे पेय पदार्थों किए जब्त

Nothing Phone 3a Lite आज लॉन्च: जानिए भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस – Udaipur Kiran Hindi




