इंटरनेट डेस्क। रजनीकांत की अपकमिंग मेगा फिल्म कूली साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार हैं। वैसे आपको बता दें कि फिल्म की एंडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ये साउथ और नॉर्थ दोनों रीजन में धूम मचा रही है। वहीं ये एक्शन एंटरटेनर अब हिंदी पट्टी में भी प्री टिकट सेल में गर्दा उड़ा रही है।
रजनीकांत की कूली फिल्म का ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से क्लैश होगा। बावजूद इसके कूली का हाईप पीक पर है और फैंस फर्स्ट डे फिल्म को देखने के लिए धुआंधार टिकट बुकिंग कर रहे हैं। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर गौर करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक कूली ने तमिल भाषा में 2डी फॉर्मेट में अब तक 8 लाख 11 हजार 46 टिकटों की प्री सेल की है।
हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 15 हजार 844 टिकट की प्री बुकिंग हुई है
तेलुगु में कुली के अब तक 9 हजार 67 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है
कन्नड़ में फिल्म की अब तक 929 टिकटों की प्री सेल हुई है
इसी के साथ पूरे देश में कुली के अब तक 8 लाख 36 हजार 886 टिकटों की एडवांस बुकिंग बो चुकी है। जिसके इसने अब तक 17.73 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ कुली ने 24.31 करोड़ की सेल कर ली है।
pc- pricekeeda.com
You may also like
तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखीˈ ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा
रुद्राक्ष पहनने के महत्वपूर्ण नियम और सावधानियाँ
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैंˈ एयरपोर्ट बना रहा हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश
तीन साल पहले की थी लव मैरिज फिरˈ हुई तीसरे की एंट्री और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राज
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा आपकोˈ करोड़पति जानिए कैसे?