Next Story
Newszop

Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष जूली ने सीएम भजनलाल शर्मा को याद दिलाया ये काम, लिखना पड़ा पत्र भी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों के लिए प्रस्तावित भवन के निर्माण में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर इस कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जूली ने पत्र में उल्लेख किया कि पिछले माह अमेरिका यात्रा के दौरान एनआरआई फेडरेशन के चेयरमैन दीपक कावड़िया और प्रवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण का वादा किया था। इस संदर्भ में जून महीने में प्रवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी, जहां उन्हें 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन मिला था। हालांकि, दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक काम शुरू नहीं हुआ है।

जूली ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों के हित में भवन निर्माण राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और यह राज्य के लिए गौरव का विषय भी है। उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीय न केवल आर्थिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक योगदान से भी भारत की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

pc- etv bharat

Loving Newspoint? Download the app now