इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अजमेर जिले में बेहद ही खौफनाक हत्याकांड सामने आया है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के हाथ पांव फूल गए हैं और लोगों के होश उड़े पड़े है। खबरों की माने तो नसीराबाद थाना पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है और मृत व्यक्ति की पत्नी और उसके दिव्यांग प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया की पत्नी अपने पति की हत्या कराने के लिए इतनी आमादा थी कि उसने अपने दिव्यांग प्रेमी को कई बार हत्या करने के लिए उकसाया। लेकिन वह डरता रहा। बाद में अपने पति को मारने के लिए आईडिया भी उसी ने दिया।
मिली थी लाश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने इस मामले में बताया 8 अप्रैल को सुबह नसीराबाद थाना इलाके में सुनसान सड़क के नजदीक एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई। उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे और गले के आसपास काटने के निशान थे। उसकी जांच पड़ताल की गई तो पहचान 42 साल की मस्तान के रूप में हुई। पुलिस ने पत्नी जनता को इस घटना के बारे में बताया तो वह फूट-फूट कर रोने लगी। पत्नी ने पुलिस को बताया कि परिवार की रंजिश में उसके पति की हत्या किसी ने कर दी है, पुलिस ने जांच पड़ताल जारी रखी। इस बीच दिव्यांग ईमित्र संचालक बशीर की एंट्री हुई। पुलिस को सूचना मिली की जनता और बशीर में संबंध थे।
गला काटकर फेंक दी डेडबॉडी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने बशीर को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जनता के साथ संबंध में था। उसका पति मस्तान दोनों के बीच में दीवार बन रहा था। जनता चाहती थी कि मैं बशीर को मार दूं , इसीलिए बशीर को पहले शराब पिलाई और बाद में जनता की मदद से उसका गला काट दिया और लाश को सड़क पर फेंक दिया।
pc- amar ujala
You may also like
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा, तीन लोगों की मौत
राजस्थान के खिलाफ 'ग्रीन जर्सी' में उतरेगी आरसीबी, कप्तान पाटीदार बोले- सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना लक्ष्य
'नाइट बाइट' में अय्यर और रहाणे ने बांटी जिंदगी की सीख और ज़ायकों की कहानी
नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद, एक घायल
टिहरी में एनीमिया से बचाव के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तैयार कर रहीं आयरन लड्डू