इंटरनेट डेस्क। आज सुबह बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेंद्र की मौत अफवाह उड़ी, सोशल मीडिया से लेकर कई न्यूज चैनलों ने इस खबर को चला भी दिया, लेकिन लगभग एक घंटे के बाद उनकी बेटी ईशा देओन से सोशल मीडिया पर कहा की उनके पिता सही है और वो रिकवर कर रहे है।
धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट्स के बीच मार्शल आर्टिस्ट और एक्टर जैकी चैन के भी निधन की खबरों का दावा किया जा रहा है। एक्स और फेसबुक पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं, कुछ में तो ये भी दावा किया गया है कि उनकी पत्नी और बेटी ने इस बात की पुष्टि की है। लेकिन सब दावे झूठे हैं। 71 साल के अभिनेता जिंदा हैं और स्वस्थ हैं।
दअरसल, जैकी जैन की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और इसकी वजह उनकी पुरानी चोट को बताया जाने लगा। लिखा था, 71 साल के जैकी चैन का दशकों पहले लगी चोट के कारण कुछ दिक्कत हुई और उससे जूझने के बाद उनका निधन हो गया। हॉलीवुड के दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी है और परिवार ने भी इसकी पुष्टि की है।
pc- amar ujala
You may also like

300 रन का टारगेट देकर भी जैसे-तैसे जीता पाकिस्तान, श्रीलंका ने हालत खराब कर दी थी

फीफा वर्ल्ड कप 2026 होगा मेरा आखिरी वर्ल्ड कप: क्रिस्टियानो रोनाल्डो

2025 और 2026 में आने वाली हैं ये डरावनी कॉमेडी फिल्में, जानें पूरी लिस्ट!

क्या है Jio Dive जो फोन को बना देगा सिनेमा घर? क्रिकेट मैच देखते समय लगेगा स्टेडियम में बैठे हैं

महिला ने दियाˈ 5.2 KG के बच्चे को जन्म, देखकर डॉक्टर्स भी बोले- पहले नहीं देखा ऐसा बच्चा﹒





