इंटरनेट डेस्क। एसआरएच के अभिषेक शर्मा ने पंजाब के खिलाफ 141 रन की पारी खेली और इंटरनेशनल क्रिकेट में तूफान मचा दिया। आईपीएल इतिहास में बतौर भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी पारी रही। उन्होंने केएल राहुल का रिकॉर्ड धराशायी किया जो उन्होंने 2020 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए बनाया था। राहुल ने आरसीबी के खिलाफ उस दौरान नाबाद 132 रन बनाए थे। तो जानते हैं एक साथ कितने रिकॉर्ड बने।
अभिषेक शर्मा के 141 रन की पारी ने मार्कस स्टोइनिस के 124 रन के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। रन चेज करते हुए आईपीएल इतिहास में मार्कस स्टोइनिस के नाम सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड था, जिसे अब अभिषेक ने अपने नाम कर लिया।
अभिषेक के नाम अब आईपीएल में तीसरा सबसे हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनसे पहले क्रिस गेल ने 2013 में 175 रन की तूफानी पारी खेली थी और बैंडन मैकुल्लम ने 2008 में 158 रन की पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया था। अब 141 रन की पारी अभिषेक ने खेली है। अभिषेक शर्मा ने अपनी 141 रन की पारी के दौरान 10 सिक्स लगाए। इसके साथ वह आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी में दूसरे स्थान पर है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
Health Tips: सुबह नाश्ते से पहले ब्रश करना क्यों सही नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय'
Heart Attack Early Sign: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के इन 5 हिस्सों में होता है दर्द. समय रहते हो जाए सावधान
क्या मां गंगा का धरती से लौटने का समय निकट है? जानें भविष्यवाणियों के बारे में
मोबाइल खरीदने आए व्यक्ति ने पिस्टल निकाली, दुकानदार ने तुरंत किया जवाब
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी