इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश ने फिर से रफ्तार पकड़ ली हैं, प्रदेश में एक बार फिर से हल्की बारिश का दौर शुरू हो चुका हैं। नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने आज भी प्रदेश के 24 जिलों में कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का यह दौर अगले चार दिन तक जारी रहने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की जयपुर की माने तो आज प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, राजधानी जयपुर सहित अलवर, नागौर, बाड़मेर, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चूरू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जालोर, पाली और जोधपुर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो बंगाल की खाड़ी से चल रही पूर्वी हवाओं और मानसून ट्रफ लाइन के नॉर्मल पॉजिशन पर शिफ्ट होने से राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव हो गया। वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन नॉर्थ से शिफ्ट हो गई और अब बीकानेर, कोटा, दमोह, बिलासपुर से होकर गुजर रही है। इस कारण प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो चुका है।
pc- aaj tak
You may also like
शिबू सोरेन का जीवन सहजता और समर्णण की मिसाल : राजनाथ सिंह
Arvind Kejriwal Birthday: अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन आज, देशभर से मिल रहीं बधाइयां
मप्रः राजपुर में बाढ़ आने के बाद मात्र 3 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल
टीकमगढ़: तलैया में नहाने उतरे तीन बच्चों की डूबने से मौत, एक को बचाने में दो अन्य भी हुए हादसे का शिकार
राजगढ़ःपूर्व मंत्री प्रियवृतसिंह खींची बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष