इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल चुका हैं,चक्रवाती तूफान उठने के बाद बदले मौसम की वजह से प्रदेश में पिछले 3-4 दिनों से बारिश का दौर चल रहा हैं और इसी के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके चलते सर्दी के तेवर भी दिखने लगे है। गुरुवार को दिनभर प्रदेश के कई जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा और आज भी रिमझिम बारिश हो रही है। ना केवल दक्षिणी राजस्थान बल्कि उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान तक मौसम बदल गया है।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार 31 अक्टूबर को भी प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है। हालांकि कल शनिवार और परसों रविवार को मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन दो दिन बाद सोमवार 3 नवंबर को एक बार फिर पूरे राजस्थान में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज शुक्रवार 31 अक्टूबर को राजस्थान के 27 जिलों में बारिश होने वाली है। जिन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सर्दी बढ़ रही
आसमान में बादलों का डेरा होने, कई जिलों में कोहरा छाए रहने, लगातार रिमझिम बारिश होने और ठंडी हवाएं चलने की वजह से सर्दी असर बरकरार है। कई इलाकों का तापमान कम होने से सर्दी के तेवर तीखे हो रहे है। गुरुवार को सबसे कम तापमान जवाई डैम (पाली) में 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर सिरोही में भी रात्रि का तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन के तापमान में भी गिरावट होने की वजह से ठंड का असर ज्यादा महसूस हो रहा है।
pc- aaj tak
You may also like
 - थाईलैंड के समुंदर में डूबे MP के अंकित साहू, तेज लहरें गहरे पानी में बहा ले गईं, रेस्क्यू टीम ने दूसरे साथी को बचाया
 - पीएम मोदी नवादा और भोजपुर में रोड शो और कटिहार में करेंगे चुनावी सभा: दिलीप जायसवाल
 - झारखंड: घर की छत पर संदिग्ध स्थिति में मिला नाबालिग का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
 - Video:ˈ रोटी देने वाले दोस्त के पीछे 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी﹒
 - राजस्थान में दो बच्चों के कानून में बदलाव, कांग्रेस ने उठाए सवाल





