इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सवाई माधोपुर के दौरे पर हैं। यहां वो रणथंभौर में टाइगर सफारी के लिए गए तो बीच रास्ते में कार्यकर्ताओं से उनकी मुलाकात भी हो गई। इस बीच अब एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ता ने नेतृत्व परिवर्तन की वकालत की है और वो भी राहुल गांधी के सामने, यही नहीं, राहुल गांधी ने कार्यकर्ता की पसंद भी पूछ ली की उन्हें पसंद या फिर राहुल गांधी। ऐसे में कार्यकर्ता की जवाबन से एक ही नाम आया और वो था सचिन पायलट का

क्या हुआ था
मौका था सवाईमाधोपुर का जहां टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने राहुल गांधी आए हुए हैं, इस दौरान राहुल गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ता छुट्टन लाल मीणा से मुलाकात की और संगठन को मजबूत करने के बारे में चर्चा की। राहुल गांधी ने प्रदेश संगठन में पसंद के बारे में जैसे ही कार्यकर्ता से राय पूछी तो उसने तुरंत पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को अपनी पसंद बताया और कहा की पायलट को मौका मिलना चाहिए। कार्यकर्ता ने उन्हें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस का फिर से अध्यक्ष बनाने की गुजारिश कर डाली।

पायलट को मिले मौका
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता छुट्टन लाल मीणा बेहद उत्साहित भी दिखे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने पूछा कि आपको राजस्थान में अशोक गहलोत या सचिन पायलट दोनों में से कौन-सा नेता ज्यादा पसंद है तो उसने सचिन पायलट का नाम लेते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की कमान सचिन पायलट को दी जानी चाहिए।
pc- aaj tak,business-standard.com,Mint