इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को मुंबई ने सात विकेट से मात दी। इस मैच में भारत के दिग्गज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है, इस मैच में मुंबई की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर 40 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। सूर्या ने 40 रन की धमाकेदार पारी खेलकर एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आईपीएल के इतिहास में सूर्या इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम आईपीएल इतिहास में लगातार 9 पारियों में 25 प्लस स्कोर बनाने का कमाल दर्ज है। इस सीजन आईपीएल में सूर्या ने 29, 48, 27’, 67, 28, 40, 26, 68’, 40’ का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है।
बता दें कि इस सीजन आईपीएल में सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मौजूदा संस्करण में सूर्या ने 8 मैचों में 373 रन बनाकर धमाका कर दिया है। सूर्यकुमार यादव ने 62.16 की औसत और 166.51 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
Kaisari 2: कैसरी के हर चैप्टर में नजर आएंगे अक्षय कुमार, डायरेक्टर ने कहा निभाएंगे लीड रोल
कहानी: रावण की नहीं थी सोने की लंका, शिवजी ने मां पार्वती के लिए बनाई थी, लंकापति ने ऐसे छीनी ♩
मजेदार जोक्स: तुम कभी प्यार से बात नहीं करते
सुशील की अंतिम विदाई में हर किसी की आंखें हुई नम, पत्नी ने सुनाई आतंकियों की बर्बरतापूर्ण कहानी
प्रधानमंत्री मोदी ने मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर करीब 13,480 करोड़ रुपए की योजनाओं की दी सौगात