इंटरनेट डेस्क। भारत पर अमेरिका की और से लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ अब उसे ही परेशान करने लगा है। जी हां अमेरिका में अब लोग ट्रंप से भारत पर लगाया गया टैरिफ कम करने की मांग कर रहे है। बता दें कि रूस से तेल आयात करने पर भारत पर नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिसका उनके देश में ही विरोध हो रहा है। तमाम एक्सपर्ट्स ट्रंप द्वारा भारत पर भयंकर टैरिफ लगाए जाने के खिलाफ हैं।
क्या हो रही मांग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक एक्सपर्ट ने तो ट्रंप को भारत से माफी मांगने और जीरो टैरिफ करने की सलाह दी है। न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर एडवर्ड प्राइस ने कहा है कि 21वीं सदी को आकार देने में भारत का निर्णायक वोट है। ट्रंप के फैसले पर और अधिक आश्चर्य व्यक्त करते हुए भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को महत्वपूर्ण बताया। प्राइस ने ’एएनआई’ से कहा, “मैं भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी मानता हूं।
शून्य प्रतिशत टैरिफ लगाने का सुझाव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि भारत 21वीं सदी में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और आगे और भी शक्तिशाली बनने की ओर अग्रसर है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि चीन के साथ टकराव और रूस के साथ युद्ध में, अगर आप इस पर गौर करें, तो अमेरिका के राष्ट्रपति भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ क्यों लगा रहे हैं। हमें भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ हटाकर इसे कहीं अधिक उचित स्तर पर लाना होगा, मैं शून्य प्रतिशत टैरिफ लगाने का सुझाव देता हूं और माफी मांगने के लिए कहना चाहता हूं।
pc- parbhat khabar
You may also like
दुनिया का सबसे छोटा देश: प्रिंसिपैलिटी ऑफ सीलैंड
ये चमत्कारी ड्रिंक्स` मोटापे को कर देंगे नो-दो-ग्यारह, जरूर पढ़े और शेयर करे
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों` में बड़ा देगी प्याज की ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
Video: रोटी देने` वाले दोस्त के पीछे 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
प्रेम में धोखे का अनोखा मामला: प्रेमिका की पहचान बनी लड़का