Next Story
Newszop

Rajasthan: भजनालाल सरकार रोक सकती हैं लाखों लोगों की पेंशन, प्रस्ताव भेजा गया सीएम ऑफिस

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कई लोगों की पेंशन रोके जाने की सरकार ने तैयारी कर ली है। खबरों की माने तो सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने लाखों लाभार्थियों, एकल नारी, बुजुर्ग, विशेष योग्यजन की पेंशन रोकने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवा दिया है, अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो लाखों लोगों की पेंशन रुक सकती है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो विभाग की ओर से जो प्रस्ताव आया हैैं उसके अनुसार कोई लाभार्थी सालाना 48 हजार रुपए या उससे ज्यादा बिजली बिल का भुगतान कर रहा है तो उसकी पेंशन रोकने का निर्णय किया है। इसके अलावा सालाना बिजली का बिल 24 हजार रुपए या उससे ज्यादा आने वाले लाभार्थियों को लेकर भी मुख्यमंत्री सुझाव मांगा गया है।

खबरों की माने तो सरकार अभी मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मानपेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को 1150 रुपए से लेकर 1500 रु तक पेंशन हर माह देती है। इनमे पेंशन पाने वाले लाभार्थियों की संख्या 91 लाख 85 हजार है।

pc- rajasthanone.com

Loving Newspoint? Download the app now