इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मीडिया से बात करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने राजस्थान में पंचायत राज चुनाव को लेकर कहा कि राज्य की भाजपा सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव नहीं करवा रही है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, ये सरकार एक राज्य एक चुनाव के नाम पर लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत ने कहा, हमारे समय में भी कर्मचारियों का इशू था, उस समय भी यह मुश्किल था, लेकिन, मामला हाई कोर्ट गया, कोर्ट ने कहा चुनाव समय पर होंगे, अब देखिए, समय ही बताएगा चुनाव होंगे या नहीं, लेकिन लोकतंत्र में चुनाव होने ही चाहिए।
बता दें कि इस मामले में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा कह चुके हैं कि पंचायत के साथ निकायों में चुनाव से प्रक्रिया सरल होगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा। इस बीच कैबिनेट सब कमेटी के सदस्य अविनाश गहलोत ने कहा कि 15 से 20 दिनों में सीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होगा।
pc- ndtv raj
You may also like
ENG vs IND 2025: क्रिकेट ने करुण नायर को एक और मौका दिया, लेकिन वह इसे भुना नहीं पाए: संजय मांजरेकर
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजारˏ
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर, हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़ˏ
ENG vs IND 4th Test: ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर, भारत ने पहले दिन बनाए 264 रन
हर दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शनˏ