इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में सोमवार को सीएसके और लखनऊ के बीच मैच हुआ तो इस मैच में शिवम दुबे (नाबाद 43) और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 26) की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ को पांच विकेट से शिकस्त दी। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ टीम मैच में सात विकेट गंवाकर केवल 166 रन ही बना सकी।
धोनी की टीम ने बीसवें ओवर में पांच विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में धोनी ने केवल 11 गेंदों पर 26 रन बनाए। इस कारनामे के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके साथ ही महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है।
धोनी अब आईपीएल के इतिहास में ये अवॉर्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 43 साल 281 दिन की उम्र में ये पुरस्कार जीता। इस मामले में उन्होंने प्रवीण तांबे का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है, जिन्होंने 43 वर्ष 60 दिन की उम्र में ये पुरस्कार जीता था। शेन वार्न 41 वर्ष 223 दिन, एडम गिलक्रिस्त 41 वर्ष 181 दिन और क्रिस गेल 41 वर्ष 35 दिन की उम्र में ये पुरस्कार जीत चुके हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
OpenAI और X को बेचने खरीदने की बहस के बाद, सैम ऑल्टमैन बनाने जा रहे हैं एक्स जैसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
पीटीआई-लाइब्रेरियन भर्ती में जीके का पेपर अब तीन मई को
बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में हीटवेव का रेड अलर्ट
यात्रियों की सुविधार्थ दाे ट्रेनों में बढ़ाए एक थर्ड एसी व एक शयनयान श्रेणी डिब्बे
Ganga Expressway Toll Tax Update: Drivers Will Have to Pay at Entry and Exit Points—Know the Details